सोमवार, 8 अगस्त 2022

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 08 अगस्त। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2023 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 09 नवम्बर, 2022 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक रहेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 12 नवम्बर एवं 26 नवम्बर, 2022 को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथिया 13 एवं 27 नवम्बर, 2022 होगी। 26 दिसम्बर, 2022 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 03 जनवरी, 2023 तक हेल्थ पैरामीटरों की जॉच एवं अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति, डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक का मुद्रण करवाया जाकर 05 जनवरी, 2023 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अर्हता दिनांक 01 जनवरी के स्थान पर वर्ष में चार बार (01 जनवरी, 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर) निर्धारित की गई है। वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी के सन्दर्भ में किया जायेगा। वे आवेदक जो अर्हता दिनांक 01 जनवरी को एवं बाद की अर्हता दिनांक 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को पंजीकरण हेतु पात्र हो रहे है वे प्रारूप प्रकाशन की तिथि से मतदाता से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र -6 में अग्रिम रूप से अपने दावे प्रस्तुत कर सकते है। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार संख्या को फार्म 6 बी में एकत्र करने का कार्यक्रम दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होकर 31 मार्च, 2023 तक समयबद्ध रूप से चलाया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं का नाम आधार से लिंक करने हेतु माहवार विशेष शिविर आयोजित किये जाने हेतु अगस्त माह में 21 अगस्त, सितम्बर में 04 व 18 सितम्बर, अक्टूबर में 09 व 16 अक्टूबर, नवम्बर में 13 एवं 27 नवम्बर तथा दिसम्बर माह में 11 एवं 25 दिसम्बर तिथियां निर्धारित की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...