सोमवार, 4 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री मंगलवार को लम्बित प्रकरणों की वर्चुअली समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 04 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार 5 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास एवं कार्यालय से प्राप्त, टवीटर हैण्डल पर लम्बित, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित, त्रिस्तरीय जन सुनवाई के लम्बित प्रकरणों के साथ साथ 6 माह से अधिक समय से विचाराधीन प्रकरणों तथा अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में आवश्यक सूचनाओं के साथ सम्मिलित होंगे। यदि किन्ही कारणों से उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में सम्मिलित नहीं हो सकते है, तो जिला कलक्टर को पूर्व में सूचित करे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...