मंगलवार, 5 जुलाई 2022

कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 05 जुलाई। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाना है, इसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2022 निर्धारित है।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच कृषकों का चयन कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि गतिविघियों में उत्कृष्ठ/उन्नत कृषि एवं संबंद्ध कार्य करने वाले कृषकों मे से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों मे से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों मे से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का ( प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा। उन्होने बताया कि पुरूस्कार हेतु प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10,000रूपये, जिला स्तर पर राशि 25,000रूपये एवं राज्य स्तर पर राशि 50,000रूपये देने का प्रावधान है। पूर्व में जिन कृषकों को किसी भी स्तर पर पुरूस्कार मिल गया है वे पुनः पुरूस्कार के पात्र नहीं होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...