गुरुवार, 7 जुलाई 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त को

बाड़मेर, 07 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 62 की पालना में राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेल आयोजित करने की घोषणा की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 29 मई को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर से राज्य के सभी जिलों के लिए मशाल को रवाना किया गया है। यह मशाल राज्य के सभी जिलों एवं सभी ब्लॉक मुख्यालयों से गुजरेगी। बाड़मेर जिले में यह मशाल 15 जुलाई से 17 जुलाई, 2022 तक भ्रमण करेगी।
जिला कलक्टर द्वारा एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उक्त मशाल के स्वागत एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर संबंधित विकास अधिकारियों (पंचायत समिति) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उक्त मशाल के स्वागत एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय पर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...