मंगलवार, 12 जुलाई 2022

शून्य परिवाद वाली ग्राम पंचायतों में पुनः जन सुनवाई 13 जुलाई को

बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में शून्य परिवाद वाली 209 ग्राम पंचायतों में पुनः जन सुनवाई का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कुल 209 ग्राम पंचायतों में शून्य परिवाद प्राप्त हुए है, उनमें पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए 13 जुलाई को पुनः जनसुनवाई का आयोजन आवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त जन सुनवाईयों की मॉनिटरिंग वे स्वयं, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी अथवा ब्लॉक लेवल के अधिकारी से करावें। उन्होने उक्त जनसुवाईयों में प्राप्त परिवादों की सूचना 13 जुलाई को ही सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाते हुए पालना से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) जिला परिषद बाडमेर को तथा ई मेल आई डी  publicservicesbarmer1@gmail.com पर भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...