सोमवार, 13 जून 2022

26 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 4924 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 13 जून। जिले में रामसर, चौहटन, गिड़ा एवं गडरारोड़ तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 26 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए रामसर, चौहटन, गिड़ा एवं गडरारोड़ तहसील क्षेत्रों में कुल 26 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 3887 बड़े एवं 1037 छोटे पशुओं सहित कुल 4924 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में ग्राम रामसर, हाफीदाणियों का तला, तामलियार, चाडार मदरूप, सालारिया कलारिया, अजबपुरा, शेरे का तला, हाथमा एवं चाडार दखणाद, चौहटन तहसील क्षेत्र में उपरला एवं मानासर, गिड़ा तहसील क्षेत्र में सोहड़ा एवं राजबेरी मलवा तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में रेडाणा, उतरीडेर, सदानियों भीलों की बस्ती, निम्बला, देवीपुरा, देवड़ों की बस्ती, मांझोली, पाबूसरा तथा रामदेव नगर ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...