शुक्रवार, 13 मई 2022

पानी, बिजली चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

भीषण गर्मी के मद्देनजर राहत गतिविधियों का गम्भीरता से हो संचालन

बाड़मेर, 13 मई। सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ आमजन तक पहंचाना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने को कहा है। वे शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा सेवाओं सहित जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं अकाल के हालात के मद्देनजर राहत गतिविधियों को गम्भीरता से संचालित करने को कहा। उन्होने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत स्थानों पर पेयजल परिवहन, पशु शिविर एवं चारा डिपों को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि पानी-बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के संबंध में प्राप्त होने वाले फोन कार्मिक रिसिव करेें तथा संवेदनशीलता से जवाब दें। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर लोगों को एहतियात बरतने के संबंध में समय समय पर एडवाईजरी जारी करें।  
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रिकॉशन डोज एवं बच्चों के टीकाकरण कार्य में तेजी को प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति की समीक्षा कीे तथा चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिये चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र का व्यापक प्रचार प्रसार कर गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश देते हुए बकाया किश्तों का शीध्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विकास अधिकारी स्वयं कार्यो की जॉच करें। उन्होने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों एवं जन सुनवाई के दौरान भौतिक सत्यापन करें। साथ ही शिविरों के दौरान पट्टों का वितरण एवं भूमिहीन लोगों को जमीन आवंटन संबंधी कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फोलोअप शिविरों के पश्चात् भूमि आवंटन एवं नियमन के प्रकरण बकाया नहीं रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि भू अभिलेख निरीक्षक वार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में प्रगति लाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि फोलोअप शिविरों एवं जन सुनवाई कार्यक्रमों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए तथा इनमें जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाए ताकि शिविरों की सार्थकता साबित हो सकें।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के लम्बित भूमि आवंटन मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का
समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...