शुक्रवार, 6 मई 2022

फ्लैगशिप योजना की कार्यशाला आयोजित

बाड़मेर, 06 मई। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत शुक्रवार को गौण मंडी सिणधरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कृषि व्यवसाय एव कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के तहत अनुदान संबधी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि कृषि प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर कृषक एवं कृषक उत्पाद संगठनों को 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम एक करोड़ रूपये तक का अनुदान देय हैं। व्यापारी व उद्योगपति द्वारा उद्योग लगाने पर 25 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 50 लाख रूपये का अनुदान उक्त योजना में देय हैं। उन्होने बताया कि इसके लिए परियोजना तैयार कर बैंक से ऋण लेकर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। योजना के अंतर्गत 5 प्रतिशत ब्याज की एवं एक रूपये प्रति ईकाई विद्युत व्यय का अनुदान भी देय हैं। इस दौरान सचिव द्वारा ई नाम परियोजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रभारी गौण मण्डी लालाराम भील एवं पुखराज गोदारा प्रभारी योजना एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष भेराराम पुनिया तथा व्यापारी और किसान आदि उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...