सोमवार, 4 अप्रैल 2022

नीम हकीमों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कार्यदलों का गठन

बाडमेर, 04 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर जन साधारण के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से अनाधिकृत रूप से कार्यरत नीम हकीमों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कार्यदलों का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यदल में अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक आयुर्वेद एवं सहायक औषधि नियंत्रक तथा उप स्तरीय कार्यदल में तहसीलदार, उप अधीक्षक पुलिस/वृताधिकारी पुलिस, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक आयुर्वेद द्वारा नामित प्रतिनिधि एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यदल एवं उपखण्ड स्तरीय कार्यदल जिले में अनाधिकृत चिकित्सा कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं इनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग एवं नियमित रूप से नियंत्रण करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...