बुधवार, 20 अप्रैल 2022

प्रभारी मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

भीषण गर्मी के दौर में लोगो को राहत पहुचाए - विश्नोई

हर हाल में मिले पीने का पानी - जैन
बाड़मेर, 20 अप्रैल। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं अकाल के हालात के मद्देनजर जिले के प्रभारी एवं श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने राहत गतिविधियों का गम्भीरता से संचालन करने को कहा है। वह बुधवार को कलेक्ट्रेट में विभागीय योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
    इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल परिवहन, पशु शिविरों एवं कृषि आदान अनुदान के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकता आमजन को राहत पहुंचाना हैं। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, साथ ही इंदिरा गांधी नहर में भी क्लोजर चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी के समुचित प्रबंध होने चाहिए। कहीं भी मानव एवं पशुधन को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने विशेषकर जिले के सीमावर्ती एवं दूर-दराज इलाकों में पेयजल आपूर्ति नियमित रखने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यकतानुसार पेयजल परिवहन करने एवं कंटीजेंसी प्लान रखने को कहा।
    इस मौके पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि पानी, बिजली एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सेवाओं के जिलाधिकारियों को इस समय ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट करना चाहिए ताकि गर्मी में गावों लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की अपने स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।
  जैन ने कहा कि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए पेयजल की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन हटाए जाए तथा बार बार दोहराने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में करीब 2400 स्थलों पर टेंकरो के जरिए पेयजल परिवहन किया जाना है,जिसकी प्रभावी मोनिटरिंग कर लोगो को राहत मिलनी चाहिए।
    इस दौरान विधायक अमीन खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन आर्थिक व्यवस्था का मुख्य आधार है, ऐसे में कृत्रिम गर्भाधान के जरिए थारपारकर जैसी उन्नत नस्ल के पशुओ की संख्या बढ़ानी चाहिए।
वही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने गर्मियों में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए जीएसएस में स्वीकृत पदों के अनुरूप कर्मियों को लगाने को कहा।
इसी तरह बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान ने अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्वीकृत चारा शिविरों को चालू करने को कहा।
    इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय योजना ओ की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, पशु शिविर एवं चारा डिपों खोलने, आदान अनुदान में किसानों के डाटा ऑनलाईन करने, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी दी।
  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोाहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...