बुधवार, 16 मार्च 2022

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

वर्ष 2022-23 के लिए 399596 लाख की वार्षिक साख योजना का निर्धारण

बाड़मेर, 16 मार्च। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिले की वर्ष 2022-23 के लिये 399596 लाख की वार्षिक साख योजना का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आमजन को विकास योजनाओं का फायदा पहुंचाने एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की है, बैंकर्स इन योजनाओं को क्रियान्विति करने में गम्भीर रवैया अपनाएं। उन्होने कहा कि बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समयानुसार आवेदनों के निस्तारण में विशेष ध्यान देकर पात्र लोगों को ऋण स्वीकृत करने एवं वितरण करने में प्राथमिकता बरतें। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने में भरसक प्रयास कर 31 मार्च तक प्रगति लावें।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पथ विक्रेता ऋण योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति निगम की योजनाओं, इन्दिरा महिला शक्ति उद्यमी प्रोत्साहन योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्ययम उन्नयन योजना समेत विभिन्न ऋण योजनाओं मे विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित आवेदनों तथा स्वीकृत एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा पश्चात् बकाया ऋण आवेदनों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बैंक समस्त पात्र ग्राहकों का सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करे ताकि दुखद परिस्थिति में ग्राहक के परिवार को वित्तीय सहायता मिल सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि बैंकर्स आगामी सप्ताह में बैंक खाते खोलने का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।  
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल ने विभिन्न योजनाओं में अब तक अर्जित प्रगति एवं बैंकवार बकाया आवेदनों की विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर दलीप कुमार पूनिया, आयुक्त नगर परिषद बालोतरा योगेश कुमार, उप निदेशक कृषि विस्तार वी.एस. सोलंकी समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...