मंगलवार, 22 मार्च 2022

थार महोत्सव के बैनर का विमोचन,

 कार्यक्रम के सफल आयोजन को व्यापक तैयारियां

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह का भव्य आयोजन 28 मार्च से किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, पदमश्री अनवर खान द्वारा थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के बैनर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सकें। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को समारोह से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता करने के निर्देश दिए।
जिला प्रमुख महेान्द्र चौधरी ने इस मौके पर थार महोत्सव के सभी आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने मंगलवार को अपने कक्ष में जिले के स्वयंसेवी संगठनों एवं सिविल सोसाचयटी की बैठक लेकर थार महोत्सव में अपेक्षित जन सहयोग की अपील की। उन्होने जिले के विभिन्न संगठनों से थार महोत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए महोत्सव के प्रत्येक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले की कला एवं संस्कृति को बढावा देने वाला यह महोत्सव आमजन की भागीदारी से ही सफल हो पाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबुलाल विश्नोई, व्याख्याता ओमप्रकाश जोशी, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। वहीं मंगलवार को प्रातः थार महोत्सव के आयोजन स्थल महाबार के मखमली धोरों में टीम उजास के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...