सोमवार, 14 मार्च 2022

होली का त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से मनाएं

विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, 14 मार्च। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हर्षाेल्लास से मनाएं। बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे होली एवं धुलंडी पर्व मनाएं। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे होली के त्यौहार के मददेनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर मंे सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते आए है। उन्हांेने कहा कि त्यौहारांे के दौरान छोटी-मोटी बातांे को इश्यू नहीं बनाए। साथ ही अफवाहांे से दूर रहकर आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने होली के पर्व पर बाडमेर, बालोतरा एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने तथा पुख्ता सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने होली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे दवाइयांे की समुचित व्यवस्था रखने को कहा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियांे को फायर बिग्रेड वाहन पानी से भरी हुई स्टेण्ड टू रखने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित समय के पश्चात् शराब की दुकाने बन्द रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि बाडमेर जिले में आपसी सदभाव एवं सौहार्द की मिसाल रही है, इसे आगे भी कायम रखते हुए पूर्व की भांति शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना के कठिन समय के पश्चात् त्यौहारों के दौरान लोगों में जोश एवं उत्साह रहेगा, ऐसे में त्यौहार उल्लास एवं उमंग से मनाएं लेकिन किसी दूसरे को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। छुट-पुट विवाद मौजीज एवं बड़े लोग आपसी समझाईश कर सुलझाने की कोशिश करें। उन्होने शांति, समन्वय एवं सद्भावना समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी अच्छी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आए है, इसके लिए साधुवाद के पात्र है। उन्हांेने कहा कि होली के त्यौहार के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि यातायात नियंत्रण समेत पुख्ता पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। साथ ही शहर में एन्टी रोमियों टीमे तैनात रहेगी। उन्होने होलिका दहन के दौरान एक्बूलेन्स, बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एक अग्निशमन वाहन नगर परिषद में रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने होली के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं दी।
बैठक के दौरान एडवोकेट धनराज जोशी, विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष ताराचन्द चौपड़ा, सीमा जन कल्याण समिति के अम्बालाल जोशी, भंवरसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, मोहम्मद कुरेशी, हाजी गुलाम रसूल, पृथ्वीराज ओसवाल, डॉ. बी.डी. तातेड़, गुलाम रसुल टाक, हाजी अब्दुल गनी समेत शांति समिति के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने होली के त्यौहार के दौरान विभागवार की जाने वाले व्यवस्थाआंे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आम जन से घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...