गुरुवार, 10 मार्च 2022

नागरिक सुरक्षा द्वारा बुनियानी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन

बाडमेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 10 दिवसीय बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन 02 से 12 मार्च तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान 48 अभ्यार्थियों को नागरिक सुरक्षा के मूलभूत तथ्यों तथा आपदा एवं आग बुझाते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को प्रशिक्षण के आठवें दिन अभ्यर्थियों को फस्टएड बाक्स की सामग्री के बारे में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन भूत द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा त्रिकोणी पट्टी के विभिन्न उपयोगों के बारे में अभ्यार्थियों को समूह बनाकर प्रेक्टिकल करवाया गया। इस दौरान लेडर ड्रिल व स्ट्रेचर ड्रिल की प्रेक्टिस स्वयं सेवक ओमप्रकाश सारण द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान आगजनी की घटना के दौरान आग बुझाते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान हवाई हमले या आपदा के समय बचाव एवं सुरक्षा के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन यन्त्रों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व 18 फरवरी से 01 मार्च तक 52 अभ्यर्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...