बुधवार, 9 मार्च 2022

पीआईबी की क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन गुरुवार 10 मार्च को

बाड़मेर, 09 मार्च। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से होटल कलिंगा पैलेस, बाड़मेर में गुरुवार को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में बाड़मेर तथा जिले के अन्य कस्बों में कार्यरत 60 से अधिक मीडियाकर्मी भाग लेंगे।

  इस वार्तालाप का उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।  
जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु प्रातः 10.00 बजे इस कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। जिला कलेक्टर श्री बंधु उद्घाटन सत्र में बाड़मेर में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे। इसी सत्र में बीएसएफ के डीआईजी श्री विनीत कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर के उपनिदेशक श्री पवन सिंह फौजदार कार्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा देने के साथ ही “वार्तालाप” के उद्देश्यों पर प्रस्तुतीकरण देंगे।
कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
  कार्यशाला के अंतिम तकनीकी सत्र में पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा फीडबैक संकलन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...