शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

 बाड़मेर, 04 फरवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक से पूर्व जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान सतर्कता समिति में श्रीमती किशन कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सणाऊ द्वारा दर्ज सरहद मौजा डूंगरपुरा ग्राम पंचायत सणाऊ व मौजा आकोड़ा के मामले में अवैध खनन की वसूली करने के सहायक खनि अभियन्ता को निर्देश दिए गए। गेमरसिंह अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाडमेर द्वारा सोनडी के खनन से निकलने वाले दूषित पानी से किसानों की भूमि बंजर होने संबंधी मामले में दूषित पानी की निकासी के लिए पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत बलाउ जाटी में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवाने के मामले को ड्राप किया गया। इसी प्रकार आम जनता कुर्जा द्वारा गोचर भूमि कुर्जा में खनन के मामले को भी ड्राप किया गया। अमृतलाल द्वारा प्रस्तुत प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ड्राप किया गया। धीराराम निवासी निम्बलकोट द्वारा प्रस्तुत गलत तरीके से बिल बनाकर सरकारी राशि उठाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी से जॉच कराने के निर्देश दिए गए। मूलाराम निवासी गालाबेरी शिवकर द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में सहायक श्रम आयुक्त को माहवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन एवं पैण्डिंग आवेदन की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नगाराम एवं समस्त ग्रामवासी मते का तला बूठ राठौडान द्वारा प्रस्तुत मामला भी ड्राप किया गया। श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति पचपदरा द्वारा प्रस्तुत मामले में चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान फोगेरा निवासी डलसिंह द्वारा मौजा फोगेरा आगोर के खसरा नम्बर 242/81का नामान्तरकरण सरकार के हक में दर्ज करने, जटियों का वास निवासी दयालचन्द द्वारा निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना की छात्रवृति का भुगतान करवाने, सिरेमल जांगिड़ द्वारा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, शास्त्री नगर निवासी जगदीश सोनी द्वारा अतिक्रमण हटवाने, जैसिन्धर निवासी मनसुखदास द्वारा विकलांग एवं बीपीएल व्यक्ति को पी.एम. आवास दिलवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, आईसीडीएस के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...