बुधवार, 5 जनवरी 2022

एनएफएसए परिवार 15 जनवरी तक जन आधार कार्ड में जुड़वाएं नाम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जिले के 416654 लोग हो रहे हैं लाभान्वित

     बाड़मेर, 05 जनवरी। एनएफएसए परिवारों को 15 जनवरी तक जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने को कहा गया है। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गांरटी एक्ट (NFSA) राशन कार्डधारी परिवारों के लगभग एक लाख दस हजार सदस्य विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं, क्योंकि इन लोगों ने जन-आधार नामांकन नहीं करवाया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु़ ने बताया कि जन-आधार से मैपिंग से वंचित 209173 सदस्यों के मैपिंग करने के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा अभियान के रूप में पिछले वर्ष जुलाई माह से अक्टूबर माह तक चार चरणों में जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गांरटी एक्ट (NFSA) राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों की जन आधार से मैपिंग की गई। उन्होने बताया की वर्तमान में जिले में कुल 416654 NFSA लाभान्वित परिवार एवं 1873070 सदस्य हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य लोक कल्याणकारी योजनाआंे के लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि NFSA लाभान्वित परिवारों के समस्त सदस्यों के जन आधार नामांकन हो। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त सूची के अनुसार 124289 ऐसे NFSA परिवारों के सदस्य हैं, जिनका राशन कार्ड में तो नाम है लेकिन जन आधार नामांकन नहीं हुआ है। इनमें से 14409 सदस्यों का जन आधार नामांकन कर मैपिंग कर दी गई है, किंतु 109880 सदस्य अभी भी शेष हैं जिनका नामांकन अभी तक नहीं हुआ है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि नामांकन से वंचित रहे सदस्य अपना जन आधार नामांकन निकटतम ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। नामांकन करवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। आने वाले समय में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार से मिलेंगे तथा NFSA परिवारों को जन आधार कार्ड में नामांकित सदस्यों की संख्या के आधार पर राशन मिलेगा। लिहाजा जिनका जन आधार कार्ड में नाम नहीं है। वे दिनांक 15 जनवरी, 2022 से पहले अपना नाम जन आधार में जुड़वा लें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...