मंगलवार, 21 सितंबर 2021

रीट परीक्षा के सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध

परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर पर्याप्त परिवहन-आवास व्यवस्था

जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
  बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में रविवार को होने वाली परीक्षा रीट, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर परिवहन, ठहराव, भोजन एवं कानून व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए है।  
जिला कलक्टर ने मंगलवार को तैयारियो की समीक्षा के दौरान परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को पूर्ण सजगता के साथ परीक्षा आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने रोडवेज के अधिकारियों को जिले के अभ्यार्थियों के अन्य जिलों में परिवहन के लिए पर्याप्त रोडवेज की बसों की व्यवस्था एवं संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होने बाड़मेर एवं बालोतरा में चिन्हित अस्थाई बस स्टेण्डों का व्यापक प्रचार प्रसार करनेे तथा यहां से परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए पर्याप्त बसों एवं टेक्सी वाहनों की व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को अभ्यर्थियों के ठहराव हेतु धर्मशालाओं एवं होटलों में संचालकों के साथ बैठक कर सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होने निजी कॉलेज एवं विद्यालय जहां परीक्षा केन्द्र नहीं है, वहां अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परीक्षार्थीयों के लिए इन्दिरा रसोईयों पर अतिरिक्त भोजन के पैकेट्स तैयार रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने नगर परिषद आयुक्त को सार्वजनिक शौचालयों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था कराने तथा कार्यशील रखने के साथ मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय, नगर परिषद एवं उपखण्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में परीक्षा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी अभ्यर्थियों को कराने तथा नियुक्त कार्मिकों को सतर्क रहने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की एक जगह भीड एकत्रित न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने वाहनों का ऑवरलोड संचालन न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्होने प्रश्न पत्रों के परिवहन के दौरान किसी प्रकार की कौताही नही बरतने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर पार्किंग स्थलों का पूर्व में ही चयन करने तथा एनसीसी/स्काउट का वाहन पार्किंग में सहयोग लेने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नरेश सोनी, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर संजीव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, आगार प्रबन्धक रोडवेज उमेश नागर, जिला समन्वयक रीट डॉ. हुकमाराम सुथार समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...