मंगलवार, 3 अगस्त 2021

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी-शाले मोहम्मद

 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत दी जाएगी स्कूटी

बाड़मेर, 03 अगस्त। राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देगी।
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विभाग ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी देने की क़वायद शुरू कर दी है। प्रदेश की 750 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने जिले वार स्कूटी वितरण का विवरण जारी किया है, इसके तहत प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने इसकी क़वायद शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 1947 में अपने प्राणों का बलिदान करने वाली वीर बाला काली बाई भील की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने दिए थे निर्देश
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक में मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए प्रयासरत है। अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित कराएं।
विभाग ने स्कूटी योजना के लिए जारी किए निर्देश
अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना काली बाई भील स्कूटी योजना का प्रचार-प्रसार कर जिले की छात्राओं को इस योजना के तहत लाभान्वित कराएं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...