गुरुवार, 22 जुलाई 2021

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लिए 84 पाठ्यक्रम निःशुल्क

 ईग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर


बाड़मेर, 22 जुलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर में जुलाई, 2021 प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के 84 पाठ्यक्रमों को निशुल्क कर दिया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ईग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा एससीएसटी एवं टीएसपी योजना के तहत कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में स्नातक, एचआईवी और परिवार शिक्षा, ईवेन्ट प्रबन्धन, मास प्रोद्योगिकी, अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग एवं उर्दू भाषा मे डिप्लोमा, शैक्षिक प्रबन्धन और प्रशासन, शिक्षा प्रौद्योगिकी, गांधी और शांति अध्ययन, उच्च शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, पर्यावरण और सतत विकास, सूचना सुरक्षा एवं पेटेन्ट बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में स्नातकोतर डिप्लोमा, साइबर कानून एवं पेटेन्ट प्रेक्टिस में स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, गांधी और विचार, एनजीओ प्रबन्धन, जैविक खेती, सूचना सुरक्षा में उन्नत, सहयोग, सहकारी कानून एवं व्यवसाय कानून, उपभोक्ता संरक्षण, स्वास्थ्य देखभाल अपशिष्ट प्रबन्धन, दृश्य कला- चित्रकारी, दृश्य कला अनुपयुक्त कला, मूल्य शिक्षा, द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी शिक्षण, जन जाति अध्ययन एवं उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र जैसे अन्य कुल 84 पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...