मंगलवार, 13 जुलाई 2021

आबकारी मामलों में फरार छः अभियुक्त गिरफ्तार

 बाड़मेर, 13 जुलाई। जिले में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पूर्व में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जिले में अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम एवं फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पूर्व में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे अभियुक्त प्रेहलादराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी मईयों का तला शोभाला, रामजीवन पुत्र धीमाराम विश्नोई समराथल धोरा सोनड़ी, मदनलाल पुत्र सन्तोषराम राव निवासी थानमाता हिंगलाज, सुजानसिंह पुत्र खंगारसिंह निवासी रूपजी कड़वासरा साजियाली, हेमाराम पुत्र चुतराराम निवासी खारड़ा भरतसिंह तथा भंवराराम पुत्र भैराराम निवासी सोयलों की ढाणी खोखसर पश्चिम पु.था. गिड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाही में भंवरलाल आबकारी निरीक्षक बालोतरा, राकेश खत्री आबकारी निरीक्षक वृत बाड़मेर, कुन्नाराम प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल बालोतरा मय आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...