शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ग्राम स्तर पर पंजीयन हेतु शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 16 अप्रेल। प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शनिवार 17 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम बीबड़ा, जादानियों का वास, हरियाला मगरा, खरतासर नाडी, राणीगांव, अणदाणियों का तला, लुणु आगोर, मण्डों का तला, जसाई, जाखडसर, डीगडा, बांकणा, रिडमलाणियों की ढाणी एवं बरजांगपुरा तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम काउ का खेडा, हाडाला सुथारों का तला, लाखेटाली, पोकर भादु की ढाणी, पूर्वी मातासर, बेरीवाला तला, नाथाणियों का वास, दौलतनगर, आभाणियों का सरा, दौलाणियों का तला, भाडखा पुरोहितान, कुंभावास, राईकों की ढाणी एवं चकलाणी में ग्राम पंचायत मुख्यालय/नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार को यहां लगेंगे शिविर

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सोमवार 19 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम शबरी नगर, जेतमालपुरा, राजीवपुरा, महेशाणी गोदारों की ढाणी, हमीरसिंह नगर, ईशराम नगर, झाडवा, रामदेवपुरा, मीठडी खुर्द, छिमाणी बैरडों का वास, पिण्डियों का तला, सोमाणियों की बस्ती तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम हरखाणी गोदारो की ढाणी, जटिया कुम्हारों की बस्ती, सियागो की ढाणी, नवजी का पाना, गोदारासर, सूरसागर, देवाणियों की ढाणी, भांभुओं की ढाणी, आदर्श चवा, सरस्वती नगर, बाड़मेर मगरा एवं उतरलाई में ग्राम पंचायत मुख्यालय/नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...