मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

विशेष आवश्यकता वालें बालकों के वातावरण निर्माण के लिए जागरूकता रैली आयोजित

 बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की पाठशालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के वातावरण निर्माण के लिए आयोजित जागरूकता रैली का जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाएं, उनके अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा गुमनाराम जाखड़ ने बताया कि उक्त रैली महावीर टाउन हॉल से प्रारम्भ की गई, जो अहिंसा चौराहा होते हुए आदर्श स्टेडियम में समाप्त की गई। उन्होनें बताया कि 17 फरवरी से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पाठशालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए चिकित्सकीय कैम्पस् का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इनकी चिकित्सकीय जांच की जाकर प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उक्त प्रमाण-पत्र बालकों को अग्रिम शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं में लाभप्रद रहेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...