गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

अवैध बजरी एवं ग्रिट का 200 टन स्टॉक जब्त

प्रशासन की ओर से हटाए गए अतिक्रमण में मिला बजरी का अवैध स्टॉक


बाड़मेर, 04 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को गेहूं रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बजरी का अवैध स्टॉक मिला। इस पर खनि अभियंता गोरधन राम ने बजरी एवं ग्रिट का 200 टन स्टॉक जब्त किया।
खनि अभियंता गोरधन राम ने बताया कि गेहु रोड़ पहूँचे दस्ते ने पाया कि राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से खनिज बजरी का स्टॉक किया हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर गृह रक्षा दल के सुरक्षा दस्ते के साथ मौके पर जाकर जांच की गई। जांच करने पर पाया कि  राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करके स्थानीय लोगो की ओर से बजरी तथा ग्रिट का स्टॉक करके अलग-अलग लोगो को बेचा जा रहा है। मौके पर पपू उर्फ विजयसिह पुत्र राणसिह निवासी रायकॉलोनी, बाडमेर ने बताया कि वह खनिजों की ट्रेडिग रॉयल्टी पेड खनिज प्राप्त करके करता है। खनि अभियंता ने बताया कि मौके पर खनिज स्टॉक स्थल के दस्तावेज तथा स्टॉक की परमिशन नही पाई गई, जिस पर तकनीकी दल ने खनिज बजरी एवं ग्रिट का स्टॉक लगभग 200 टन को जब्त किया है। उनके मुताबिक अवैध स्टॉककर्ताओं के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...