सोमवार, 11 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया महात्मा गांधी विद्यायल बायतु का निरीक्षण

बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया तथा बैठक कर बेहतर शिक्षा के लिए भौतिक संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ आयोजित बैठक में शिक्षकों से ऑनलाईन कक्षाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय के लिए पर्याप्त संसाधन विकसित करने, अत्याधुनिक भवन निर्माण, फर्नीचर, डिजिटल स्टूडियो, डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आईटीआई कॉलेज में विद्यालय संचालन के निर्देश दिए तथा यहां विद्युत एवं पेयजल सहित आवश्यक सुविधाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्टॉफ की कमी की मांग पर राजस्व मंत्री ने पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...