रविवार, 10 जनवरी 2021

जिला कलक्टर ने सिवाना बाईपास साइट एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को सिवाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 325 की बाईपास साइट एवं सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को बेहतरीन चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 325 की साइट का अवलोकन कर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान एवं अन्य अधिकारियो से इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। मीणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़े पहलूओं के बारे में विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ कार्मिको को आवश्यक निर्देश दिए। मीणा ने  कोरोना एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर मीणा ने सिवाना प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड कार्यालय में पौधारोपण करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...