शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

विधायक चौधरी ने पनावड़ा शिविर में की शिरकत

 आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निराकरण के निर्देश

बाड़मेर, 10 दिसम्बर। विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति की पनावड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
इस दौरान चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से संवेदनशीलता एवं पूर्ण निष्ठा रखते हुए मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोग शिविरों में भाग लेकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं अपनी विभिन्न विभागों से जुड़े लम्बित कार्यो का निस्तारण कराएं।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की आमजन को जानकारी देने तथा योजना के लाभ हेतु आवेदन की प्रक्रिया में आमजन का सहयोग कर अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान करने हेतु प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में आमजन अधिकाधिक शिविरों का लाभ उठाएं। शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आशिया ने प्रगति की जानकारी दी।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...