रविवार, 14 नवंबर 2021

पर्यवेक्षण अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का अवलोकन

 मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022

बाड़मेर, 14  नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) लोक बंधु द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारियों ने रविवार, 14 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरो का निरीक्षण कर मतदाता सूचियों से सम्बन्धित प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के कार्य का अवलोकन किया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने स्वंय बाड़मेर विधानसभा में एम बी सी महिला महाविद्यालय तथा माल गोदाम रोड़ बालिका विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने बूथ संख्या 14 व 15, बायतु में उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बूथ न 203, गुड़ामालानी में उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बूथ न एक, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी विरमा राम चौधरी ने बूथ न 282 व 283, रामसर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बूथ न 17, 19 तथा 20 एवं सिवाना में उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बूथ नम्बर 153 का निरीक्षण किया।
   इस दौरान पर्यवेक्षण अधिकारियो ने लोगों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र भी देखे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों को बतावे की 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची के दर्ज करावें एवं युवाओं को वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करावें
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...