गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने प्रशासन शहरों के संग में बांटे पट्टे

 नर सेवा नारायण सेवा मान सरकार करेगी आमजन का कल्याण-विश्नोई


 बाडमेर, 07 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
     इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि सरकार की जनकल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह नर सेवा को नारायण सेवा मानकर हर व्यक्ति का काम करने को तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के कार्यकाल के बीच में दोनों अभियान शुरू किये गए हैं, ताकि लोगो के काम करने को पर्याप्त समय मिल सके।
    बिश्नोई ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान सरकार दस लाख लोगों को पट्टे प्रदान कर उन्हें बड़ी राहत देगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए नियमों का काफी सरलीकरण किया गया है।
     इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का उनके कार्य स्थल पर ही निपटारा करने की है, इसलिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान चलाकर विभिन्न विभागों को उनके क्षेत्र में लाया गया है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं का निराकरण करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए चक्कर नहीं लगाने पडे।
     जैन ने कहा कि बाड़मेर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही हैं। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के पास नया सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल तथा दो नए ओवर ब्रिज एवं एक अंडर ब्रिज का शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं जिला कलेक्टर लोकबंधु  ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए। 
  इस दौरान सभापति दिलीप माली ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को देने के साथ साथ मौके पर ही शिविर के दौरान उनसे योजनाओं के आवेदन लेने, तस्दीक करने तथा स्वीकृतियां जारी करने को कहा।
    नगर परिषद में शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने पट्टों तथा इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की ऋण की स्वीकृतियों का वितरण किया। इस दौरान 70 पट्टे वितरित किए गए। 
   इस दौरान उप सभापति सुरतान सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया समेत पार्षद विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रशासन गांवो के संग का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गडरा रोड पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हरसाणी में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक अमीन खान भी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने 52 लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वितरित किए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई एवं उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने शिविर के कार्यो की जानकार दी।
इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई ने प्रशासन गांव के संग  आयोजित शिविर में लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर का जायजा लिया। इस दौरान विधायक अमीन खान ने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया एवं विभिन्न पात्र लोगो को सरकारी योजनाओं से लाभ लेने का आव्हान किया।
शिविर में 52 पट्टे, 20 साईकिल, 2 ट्राई साईकिल एवं विभिन्न पात्र लोगों को स्वीकृतिया जारी की गई।
                  -0-




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...