शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

सुकून पहुंचा रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान

 शनिवार को प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई लेंगे जायजा

अभियान से जुड़े विभागों के जिलाधिकारी खुद रहेंगे मौजूद
बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिले में दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों  में 22 विभागों से जुड़े लोगों के काम हाथों हाथ होने से प्रशासन गांवों के संग अभियान सुकून पहुंचा रहा है। अभियान की प्रगति की जानकारी लेने शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शिविरों में मौके पर जाकर देखेंगे।
       जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को बाड़मेर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्रातः 9 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 10 बजे दूदाबेरी पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग आयोजित शिविर का जायजा लेंगे। इसके पश्चात् वे खोथों की ढाणी (बायतु) पारलू (बालोतरा) एवं ढींढस (समदडी) ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी लेंगे। उन्होंने अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के जिला अधिकारियो को खुद मौके पर रहने एवं अपने विभाग से जुड़े कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा है।
मगरा में शिविर रहा सफल
वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति गडरारोड में मगरा में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 22 विभागों से जुड़े काम हाथों हाथ निपटाए गए। इस दौरान विधायक अमीन खान ने लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी दी।
अधिकतम हो काम
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए, तब ही शिविरों की महत्ता सार्थक होगी। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 15 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 93 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। 
आज के शिविर
शनिवार 16 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर की दूदाबेरी, बालोतरा की पारलू, कल्याणपुर की कांकराला, बायतु की खोथों की ढाणी, गडरारोड़ की ताणूमानजी, गुडामालानी की गादेवी तथा समदडी की ढींढस ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।  
सोमवार के शिविर
अभियान में सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में सरली में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बालोतरा में दूदवा मल्लीनाथ, कल्याणपुर में छाछरलाई कला, गिड़ा में खोखर, धोरीमन्ना में भागभरे की बेरी गुड़ामालानी में आलपुरा, सेड़वा में सिंहार, शिव में भिंयाड़, सिणधरी में टाकू बेरी, सिवाना में पादरड़ी कला एवं धनाऊ में कृष्ण का तला में शिविर आयोजित होंगे।
 -0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...