बुधवार, 1 सितंबर 2021

सर्वे का कार्य पूर्ण सतर्कता से करें - लोक बंधु

 फसल खराबे के आंकलन को होगा संयुक्त सर्वे

बाड़मेर, 01 सितम्बर। जिले में अल्पवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए किए जाने वाले सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार सांय वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में अल्पवृष्टि से अधिकांश क्षेत्रों में फसल सूखने से नुकसान हुआ है। उन्होनें कहा कि इस संबंध में राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संयुक्त सर्वे कर किसान को हुए फसल खराबे का आंकलन किया जाना है। उन्होनें सर्वे कार्य के संबंध में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे के दौरान सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया जाए, ताकि किसानों को मुआवजा मिलने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए। उन्होनें अधिकारियों को एक सप्ताह में सर्वे एवं गिरदावरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित बीमा कंपनी प्रतिनिधी को सर्वे के संबंध में तामिल किया जाए। उन्होनें सर्वे के दौरान वास्तवित विवरण दर्ज करने को कहा। उन्होनें कहा कि सर्वे कार्य को प्राथमिकता तथा पूर्ण सतर्कता से सम्पादित किया जाए, इसी के आधार पर प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने अल्पवृष्टि को देखते हुए अकाल की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले में पेयजल, चारा डिपो, पशु शिविर इत्यादि के लिए अभी से समस्त अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।
इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक ने संयुक्त सर्वे की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होनें कहा कि एक सप्ताक के भीतर जिले के हर पटवार मण्डल क्षेत्र में सर्वे कार्य किया जाएगा। उन्होनें कहा कि सर्वे के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि न कि जाए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने आगामी माह में प्रस्तावित प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियां इसी माह पूर्ण करने को कहा, ताकि 2 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होनें इस संबंध में उपखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें ब्लॉक वार राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...