गुरुवार, 2 सितंबर 2021

सीएमएचओ ने किया सीमावर्ती चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, 02 सितम्बर । कोविड 19 की स्थिति में सुधार के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सीमावर्ती चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को चौहटन, सेडवा, भंवार, सारला, कुन्दनपुरा, सदराम बेरी में चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारीयो को साफ़ सफाई की संतोषजनक व्यवस्था रखने, मौसमी परिवर्तनों को देखते हुये चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढाने, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की वेबसाईट पर प्रतिदिन एंट्री करवाने, ऑक्सीजन कसेंटेटर सहित समस्त चिकित्सा उपकरणों की ई-उपकरण वेबसाईट पर एंट्री करवाने के निर्देश दिये । चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत स्टाफ की बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओ की समीक्षा की । उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिये की आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलावे । उन्होंने कोविड टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया एवं स्थानीय अन्य विभागों के कार्मिको से सहयोग लेते हुये कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिये । स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र कुन्दनपुरा एवं सदराम बेरी का कार्य अपूर्ण पाये जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिशासी अभियंता को दूरभाष पर कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये । अनुपस्थित पाए गये कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये ।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...