सोमवार, 2 अगस्त 2021

प्रभारी मंत्री विश्नोई मंगलवार को करेंगे योजनाओं की समीक्षा

 बैठक के बाद करेंगे जनसुनवाई

बाड़मेर, 02 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे जन सुनवाई करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई मंगलवार 3 अगस्त को सांचोर से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् वे बाड़मेर से सायं 6 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाओं आदि की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...