बुधवार, 28 जुलाई 2021

बजट घोषणाए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरी होगी मानसून में आपदा प्रबंधन के पुख्ता बंदोबस्त

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिले में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओ के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागो को तत्परता से कार्य करने को कहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैग शिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
बजट घोषणाए तुरंत पूरी
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होनें अम्बेडकर भवन, सौर पम्पों की स्थापना इत्यादि बजट घोषणाओं के कार्य सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोट्रल के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण
जिला कलक्टर नें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने खेद जताया कि 180 दिन से अधिक अवधि तक भी कई शिकायतें निस्तारित नहीं हो पाती हैं, ऐसे मामलो में संबंधित कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होनें इस तरह के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए है।
बारिश के मद्देनजर पुख्ता प्रबंधन के निर्देश
उन्होनें बारिश/मानसून के समय में कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखने के निर्देश दिए है। उन्होनें कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही को कहा। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों केा बिजली के तार ढ़ीले होने की अवस्था में करंट की घटनाएं की संभावना के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को बारिश के नाली-नालों कचरा निस्तारण तथा क्षतिग्रसत सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।
कृषि विद्युत कनेक्शन शीघ्र हो जारी
आंधी-तूफान एवं बारिश से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को त्वरित कार्यवाही कर दुरस्त करने के साथ साथ जिला कलक्टर ने कहा कि खराब जीएसएस एवं लाइनों की नियमित मरम्मत की जाए। स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युतिकरण सुनिश्चित करें तथा बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंड पंप एवं ट्यूब वैल तुरंत दुरस्त कर रिपोर्ट करने को कहा।
खरीफ़ की बुवाई में ना हो खाद-बीज की क़िल्लत
कलक्टर बंधु ने कड़े निर्देश दिए कि जिले में खरीफ की बुवाई के लिए कहीं भी किसानों को खाद एवं बीज की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। सभी स्थानों पर आवश्यकयकता के अनुसार उन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरक उपलब्ध होने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा।
सामाजिक सुरक्षा हो कारगर
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...