शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

जिले में 7 रिक्त सरपंच पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

 19 को प्रस्तुत किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र, 25 को मतदान

संबंधित पंचायत क्षेत्रों मे आचार संहिता लागू
बाड़मेर, 9 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थानों के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजासर, गुडामालाणी की मौखावा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी, पाटोदी की कालेवा एवं मुकनपुरा, कल्याणपुर की घडोई चारणान तथा समदडी की कम्मों का बाड़ा में रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 जुलाई को लोकसूचना जारी की जाएगी। वहीं 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 15 जून 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने के संदर्भ में निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों एवं इन्ही पंचायतों में उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का निर्णय लिया है। उन्होनें बताया कि सरपंच पद के लिए उपचुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) के माध्यम से सम्पन्न कराए जायेंगे।
कार्यक्रम विवरण
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार 14 जुलाई को नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि सोमवार 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
आचार संहिता लागू
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित समस्त पंचायत क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपचुनाव से संबंधित क्षेत्र में ऐसा कोई कृत्य न हो, जिससे की आदर्श आचार संहिता भंग होने का अंदेशा रहे।
यहां संरपंच पदों के लिए होंगे उपचुनाव
उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजासर, गुडामालाणी की मौखावा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी, पाटोदी की कालेवा एवं मुकनपुरा, कल्याणपुर की घडोई चारणान तथा समदडी की कम्मों का बाड़ा में रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव कराए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...