सोमवार, 7 जून 2021

एक्शन एड एसोशियन ने स्वास्थ्य केन्द्रो हेतु मेडिकल सामग्री करवायी उपलब्ध

 बाड़मेर, 7 जून। एक्शन एड एसोशियन संस्था द्वारा सोमवार को विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरण हेतु मेडिकल सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई मौजूद रहे।

एक्शन एड एसोशियन के जिला समन्वयक विकास सिंह ने बताया कि सोमवार को संस्था द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के चौहटन, धनाऊ, इटादा, बावड़ीकला, तारातरा मठ, राणीगांव, मिठडाऊ, केलनोर, बिजराड़ एवं बुरहान का तला स्थित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरण हेतु 50 ऑक्सीमीटर, 7 थर्मल स्केनर, 20 डिजिटल थर्मामीटर, 150पीपीई किट, 500 एन 95 मास्क, 500 सर्जिकल मास्क एवं 250 फेस शिल्ड जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है। उन्होने बताया कि उक्त मेडिकल सामग्री का वितरण संस्था स्वयं द्वारा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर किया जा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव में मेडिकल सामग्री डॉ. सन्तोष माहेश्वरी को सुपुर्द की गयी। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा विगत दो वर्षो से जिले में बाल विवाह रोकथाम, किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं कोविड-19 पर जागरूकता एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन को सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...