शनिवार, 29 मई 2021

डोर टू डोर सर्वे के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखे - लोक बंधु

 कोरोना संक्रमण में कमी पर लापरवाही नही बरतने की हिदायत

चिरंजीवी स्वस्थ योजना में अधिकतम रजिस्ट्रेशन की अपील
बाड़मेर, 29 मई। जिले के बालोतरा उपखण्ड में कोरोना सक्रमण की स्थिति एवं रोकथाम के उपायों की धरातल पर पड़ताल एवं ड़ोर टू डोर सर्वे की मौके पर जांच को जिला कलेक्टर शनिवार को बालोतरा पहुंचे।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जसोल में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी से संवाद किया एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कोविड प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने मई माह के बचे हुए दो दिन में अधिकतम लोगो का चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।
  इस मौके पर कलेक्टर बंधु ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण के प्रसार में लगातार कमी आ रही है लेकिन कमी के बावजूद ग्रामीण कोरोना को हल्के में नहीं ले तथा गाइडलाइन की पूरी पालना करते हुए सतर्कता एवं सजगता बरतें। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्वे का तीसरा चरण के दौरान बच्चों में आई एल आई लक्षणों एवं कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में ब्लैक फंगस के लक्षणों की भी जाँच करे।

ग्रामस्तरीय ग्रुप से संवाद
जिला कलेक्टर ने जसोल में ग्रामस्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कोर कमेटी सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चैक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की।
 उन्होने कहा कि होम आईसोलशन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से निगरानी रखी जाए एव उनसे प्रतिदिन फोलोअप लिया जाए। उन्होने आईएलआई लक्षण एवं पॉजिटिव मरीजों पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने कोर कमेटी सदस्यों की बैठक लेकर पाजिटिव मरीजों के होम आईसोलेशन एवं बाहर से आए लोगों के होम क्वारंटाइन की पालना, कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की स्थिति, चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए मेडिकल किट की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना
जिला कलेक्टर ने इस योजना में मई माह के शेष दो दिनों में युद्ध स्तर पर कार्य कर अधिकतम लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।  उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लाभों के बारे में अधिकाधिक जागरूक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह योजना कोरोना एवं ब्लैक फंगस समेत सभी बीमारियों में निःशुल्क उपचार होता  हैं। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर समीक्षा की एवं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने को कहा।
  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, विकास अधिकारी डॉ शिव दयाल शर्मा, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार,  समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...