बुधवार, 5 मई 2021

खुदरा किराणा व्यापारी ऐसोसियन की पहल, होम डिलीवरी के माध्यम से किराणे का सामान मिल सकेगा

बाड़मेर, 5 मई। कोविड 19 महामारी के दौरान आमजन घर से बाहर न निकले इसके लिए खुदरा किराणा व्यापारी ऐसोसियन, बाड़मेर द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित किराणा दुकानों से किराणा एवं खाद्य सामग्री के लिए होम डिलीवरी देने के लिए स्वैच्छा से सहमति प्रदान की है।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आमजन खुदरा किराणा व्यापारी ऐसोसियन बाड़मेर की पहल के मद्देनजर अपने घर से नजदीकी किराणा खुदरा व्याापरी से निर्धारित समयानुसार सम्पर्क कर आवश्यक खाद्य सामग्री विवरण उपलब्ध करावे ताकि व्यापारी द्वारा अपने घर तक खाद्य सामग्री की आपूर्ति समयानुसार की जा सके। उन्होने आमजन से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होनें खुदरा व्यापारियों को कोविड सुरक्षा मापदण्डों की पालना करते हुए अंकित मूल्य के अनुसार आमजन के घर तक खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...