शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

जिला प्रमुख ने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर महिलाओं से संवाद किया

 बाड़मेर 09 अप्रैल। गिड़ा के खारड़ा भारत सिंह में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को जायजा लेकर उनसे सवांद किया। 

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि समाज में आगे बढ़ना है तो दृढ़ संकल्पित हो जाइए। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। सेवार्थ संस्थान गिड़ा के अनिता गोयल ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कपड़ों जैंसे कुर्ता, पायजामा, पेटीकोट इत्यादि बनाए जा रहे हैं । 

महिला सशक्तिकरण की मुहिम के तहत विभिन्न सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्रों में सैकड़ों महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं ।

गौरतलब है कि महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर गिड़ा क्षेत्र में बड़े स्तर पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे सैकड़ों महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि वे स्वालम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगी ।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...