सोमवार, 5 अप्रैल 2021

अप्रेल माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित

विकास योजनाओं की समीक्षा दस को

राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को
बाड़मेर, 05 अप्रेल। जिला मुख्यालय पर अप्रेल, 2021 में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 10 अप्रेल को प्रातः 10 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक तथा इसी दिन दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 12 अप्रेल को दोपहर 3 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.), सायं 4 बजे अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाओं पर अत्याचार निवारण समिति, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति कीे बैठक, 19 अप्रेल को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन (एम.डी.एम.) समीक्षा एवं संचालन समिति, समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक तथा सायं 4.30 बजे जिला स्तरीय बन्धक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होने बताया कि 22 अप्रेल को दोपहर 3 बजे नवजीवन योजना, पालनहार योजना, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक एवं 4.30 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र समिति की बैठक, 28 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं दोपहर 12.30 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति तथा 29 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक एवं सायं 4 बजे यातायात सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...