बुधवार, 14 अप्रैल 2021

अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में अंगीकार करें - चौधरी

बायतु, पाटौदी व गिड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में राजस्व मंत्री ने की शिरकत

बाड़मेर, 14 अप्रेल। भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उन्हें आदरपूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बायतु पाटौदी व गिड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर बाबा साहब को याद किया।

इस दौरान सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भीमराव अंबेडकर द्वारा देश के शोषित वर्ग के हित में किए गये फैसलों से आमजन को अवगत कराया और उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षित व योग्य बनकर अपने आपको आगे नही बढाया देश को आगे बढ़ाया। उन्होंने शौषित वंचित वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने बेहतरीन संविधान का निर्माण कर आरबीआई जैसी संस्था बनाने में योगदान रहा। सविंधान के निर्माण के अंदर हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। संवैधानिक तौर पर सभी को सम्मान अधिकार दिया। वे देश ही नही दुनिया में उन्नत विचार रखने वाले वे आदर्श के तौर जाने जाते है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का संविधान के अंदर में योगदान, विचारधारा रही जिसके चलते पूरे दुनिया मे उनके अनुयायी है। कार्यक्रम में मेघवाल समाज की मांग पर राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतु में सामाज कल्याण विभाग के छात्रावास के लिए सीटें बढाने को लेकर उसके अनुकूल आने वाले समय मे फैसला होगा। साथ ही लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर हमारा पूरा योगदान होगा। उन्होंने अम्बेडकर की जीवनी को पढ़ने का आह्वान किया साथ ही कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर को समझने के लिए उनको जानना अतिआवश्यक हैं। बाबा भीमराव की बताई प्राथमिकताओं पर हमारा समाज चले और सभी भीमराव अम्बेडकर की जीवनी को ह्रदय में उतारे जिसे ही सच्ची श्रद्धांजलि कहेंगे। उन्होंने अम्बेडकर के विचारों लिखी हुई बातों पर अध्ययन करने की बात कही। वहीं कहा कि प्रभावशाली, गरीब, अमीर, बड़े से बड़े इंसान सभी को एक वोट का अधिकार संविधान ने दिया है। बाबा साहब की स्मृति में पाटोदीं मे अम्बेडकर उद्यान और अम्बेडकर भवन हेतु भूमि आवंटन करवा दिया गया हैं उन्होंने कहा कि अब हम सभी मिलकर बहुत जल्द इसे विकसित करने का प्रयास करेंगे ताकि घर-गाँव-ढाणी तक अम्बेडकर जी की सोच और विचारधारा पहुँच सके।

गिड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के जनक थे और देश उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन संघर्ष के बीच गुजारा तथा देश के शोषित व गरीब लोगों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की। उन्हीं की नीतियों के कारण आज पूरा दलित व शोषित समाज चौन की सांस ले रहा है। उन्होंने मेघवाल भील जाति के लोगो से शिक्षा से जुड़कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने में बायतु व गिड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर बाबा साहब को याद किया। इस मौके पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी व सरपंचगण व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...