गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

पंचायत एवं ब्लॉक लेवल जनसुवाई को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा - विश्नोई

प्रभारी मंत्री ने रामसर में की जनसुनवाई

बाड़मेर, 01 अप्रेल। जिले के रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जनसुनवाई कर लोगो के अभाव अभियोग सुने।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ने रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर सुनवाई की एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर ब्लॉक लेवल पर जन सेवाओं की अदायगी की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आमजन की तकलीफ दूर करने के लिए तत्पर है और आने वाले समय में पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक उपखंड अधिकारी को सप्ताह में एक बार सभी राजकीय ऑफिसो का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इस मौके पर विधायक अमीन खान ने कहा कि गर्मियों के मौसम में सभी दूरदराज क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वही नरेगा में पर्याप्त मात्रा में कार्य स्वीकृत किए जाए ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। बैठक में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...