मंगलवार, 9 मार्च 2021

बुधवार को पंचायतीराज कार्मिको को लगेगी दूसरी डोज

बाड़मेर, 09 मार्च । बुधवार को जिले में पंचायतीराज विभाग के कार्मिक, पुलिस व होमगार्ड के जवान जिनको कोविड-19 (कोवैक्सीन) तथा नगर परिषद के कार्मिक जिनको कोविड-19 (कोविशिल्ड) की पहली डोज लगे हुये 28 दिन हो चुके है, उन्हें दूसरी डोज लगेगी । पंचायतीराज व गृह विभाग के कार्मिको को कोविड-19 (कोवैक्सीन) की दूसरी डोज बाड़मेर शहर में डाक बंगला में 1 साईट पर, पुलिस लाइन में 2 साईट पर, बीएसएफ की 5 साईट पर व उपजिला चिकित्सालय बालोतरा, शिव, गिराब, बायतु, कल्याणपुर, पाटोदी, सिणधरी, सिवाना, रामसर, सेड़वा, चौहटन, धोरीमन्ना, गुडामालानी में 1-1 साईट पर लगेगी । 60 वर्ष व उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको को कोविड-19 (कोविशिल्ड) की पहली डोज व नगर परिषद बाड़मेर तथा बालोतरा के कार्मिको को कोविड-19 (कोविशिल्ड) की दूसरी डोज जिला अस्पताल बाड़मेर, उपजिला चिकित्सालय बालोतरा, शिव, भियाड़, बाटाडू, कवास, कल्याणपुर, मण्डली, पाटोदी, पचपदरा, जसोल, सिणधरी, होडू, नोखड़ा, समदड़ी, मोकलसर, विशाला, गागरिया, लीलसर, धनाऊ, चौहटन, बुरहान का तला, भंवार, धोरीमना, गुडामालानी, भाखरपुरा, गंगासरा व ओगाला में 1-1 साईट पर लगेगी । मंगलवार को चयनित 27 साईट पर कुल 2285 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 283 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 22 बीमार लोगों व 31 हेल्थ केयर वर्कर व 3 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 154 हेल्थ केयर वर्कर व 1792 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 द्वितीय खुराक लगाईं गई । 

 सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने आज बाड़मेर शहर में डाक बंगला व पुलिस लाइन में कोविड-19 के टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया । आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने डब्ल्यूएचओ के डॉ पंकज सुथार व यूएनडीपी के पंकज भट्ट के साथ रामसर व भिंडे का पार में कोविड-19 के टीकाकरण हेतु आवश्यक सुविधाओ का निरीक्षण किया ।

-0-

         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...