बुधवार, 31 मार्च 2021

पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एंव कृषि में बेहतर कार्य करने की मंशा - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बायतु में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाड़मेर। बायतु विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढाई साल में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। सबसे ज्यादा हमारा फोकस शिक्षा, चिकित्सा व पेयजल को लेकर है।यह बात उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही।

राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतु के लिए इस बजट सत्र की सबसे बड़ी सौगात क्षेत्र के बाटाडू में कृषि महाविद्यालय, उपखंड मुख्यालय समेत गिड़ा व पाटोदी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व पाटोदी में कॉलेज की स्वीकृति, बायतु मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करवाया वहीं पेयजल के लिए 110 करोड़ की जल प्रदाय स्कीम को पूर्ण रूप से शुरू करवाई। वहीं वर्तमान में सवा दो करोड़ की पेयजल योजनाओं पर काम शुरू करवाया है। जनता जल मिशन के तहत प्रत्येक गांव ढाणी तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष रूप से कार्य करवाया जा रहा है। उपखंड मुख्यालय पर 35 बेड के अस्पताल को 75 बेड में क्रमोन्नत करवाया वही नए स्थान निर्माण के लिए चारदिवारी का काम भी शुरू करवा दिया गया है। विद्युत आपूर्ति को अपग्रेड करते हुए बायतु क्षेत्र में 5 नए जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। सड़कों की दुर्दशा और खस्ताहाल को लेकर सुधार करवाते हुए भाडखा, बाटाडू गिड़ा वाया पाटोदी तक 28 करोड़ की लागत से निर्माण स्वीकृत करवाई है। वही गांवों की सड़कों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। 

खेमा बाबा मंदिर 3.30 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाया। यहां पर पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बोड़वा व खोखसर में नए पीएससी स्वीकृत करवाए गए। इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नए पद भरने की दिशा में भी कार्य किया गया। आगामी समय में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 5 से ज्यादा स्कूलों में कृषि संकाय खोलने पर कार्य किए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करवाए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में भी या बड़े स्तर पर विकास के कार्य होंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में रेलवे लाइन के नीचे चार अंडरपास का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है।

उपखंड मुख्यालय के यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से बाईपास मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा, जो खेमा बाबा मंदिर से सीधा अंडर ब्रिज के नीचे से होता हुआ हाईवे को जोड़ेगा।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...