मंगलवार, 2 मार्च 2021

मंगलवार को लगे 2596 मंगल टीके

बाड़मेर, 2 मार्च। जिले में मंगलवार को चयनित 37 चिकित्सा संस्थानों पर कुल 2596 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 1355 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 89 बीमार लोगों व 544 हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 की प्रथम खुराक तथा 538  हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई । 

  राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पताल में 250 रूपए प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नवप्रवेशित एमबीबीएस विधार्थियों को भी मंगल टीका लगाया गया । यह टीका लगवाकर विधार्थीयो ने स्वंय को गौरवान्वित महसुस किया । पायलाकला निवासी 102 वर्षीय श्रीमती लासी देवी ने दूसरो को प्रेरणा देते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पायलाकला में टीका लगवाया । जिला न्यायधीश श्री देवेन्द्र जोशी ने उपजिला चिकित्सालय बालोतरा में मंगल टीका लगवाया । 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया की शुक्रवार 5 मार्च को उपजिला चिकित्सालय बालोतरा में नियमानुसार सेवारत व सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्ता, क्लर्क एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 की प्रथम खुराक लगाईं जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने मंगलवार को बालोतरा में निजी अस्पताल बाबा रामदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण कर वहां कोविड टीकाकरण केंद्र की स्थापना हेतु आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की बुधवार को इसके तहत जिला अस्पताल में तीन साईट पर, उपजिला अस्पताल बालोतरा में दो साईट पर तथा बिशाला, खडीन, रामसर, रानीगांव, सिणधरी, नोखडा, चवा, पायलाकला, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बायतु, कवास, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, पादरू, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के सरकारी अस्पताल में व एक निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल में कोविड-19 का टीका लगेगा। इस अभियान के तहत लोग खुद घर बैठे कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु एप या टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण करवाकर टीका लगवा सकते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...