बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान ‘‘मिलाप-1’’

बाड़मेर, 3 फरवरी। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुर्रस्थापना के लिए पूर्व में चलाए गए अभियानों की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए 28 फरवरी तक विशेष अभियान ‘‘मिलाप-1’’ संचालित किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुर्रस्थापना के लिए राज्य स्तर पर निरन्तर प्रयास किए जाते रहे है तथा इस संबंध में राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए गए है। इसी क्रम में गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुर्रस्थापना के लिए पूर्व में भी विशेष अभियान चलाये गये थे। उन्होने बताया कि पूर्व अभियानों की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए 28 फरवरी तक विशेष अभियान ‘‘मिलाप-1’’ चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने अभियान के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को संबंधित विभागों एवं एनजीओं से समन्वय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...