मंगलवार, 5 जनवरी 2021

बर्ड़ फ्लू पर नजर रखने को नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 05 जनवरी। जिले में पक्षियों में संभावित बर्ड़ फ्लू संक्रामक रोग को लेकर सतर्कता बरती जा रही हैं।किसी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में पक्षियों में बर्ड फ्लू से हो रही मौतों के मध्य नजर जिले में सतर्कता बरतने एवं आवश्यक तैयारियॉ को पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। वही स्थिति पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला मुख्यालय पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय एवं प्रत्येक नोड़ल स्तर पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे प्रतिदिन की सूचना जिला स्तर पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बाडमेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे तथा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय प्रभारी जिले से प्राप्त सूचना पृथक से रजिस्टर संधारित करने के उपरान्त संकलित कर प्रतिदिन उच्चाधिकारियों को अग्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...