रविवार, 24 जनवरी 2021

गणतन्त्र दिवस समारोह 2021 अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल रविवार को आदर्श स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। परेड में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद कोरोना जन जागरण गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि का सम्बोधन होगा। तत्पश्चात् पी.जी. कॉलेज बाड़मेर एवं उजास संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत बारह मासा नृत्य गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कडी में ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों के सम्मान के पश्चात् गाजी खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीत और गोपा खां एण्ड पार्टी द्वारा कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके बाद कोरोना, वैक्सीनेशन, सड़क सुरक्षा आदि विषयों से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन मुख्य समारोह सम्पन्न होगा।
अन्तिम रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर रोहित चौहान, तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, डॉ. रामकुमार जोशी, प्रोफेसर मुकेश पचोरी, डॉ. आदर्श किशोर जांणी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...