गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

मतगणना के लिए प्रशिक्षण रविवार को, दक्ष प्रशिक्षक बताएंगे बारीकियां

बाडमेर, 03 दिसम्बर। मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षक, गणन सहायकों एवं रिटर्निग अधिकारीध्सहायक रिटर्निग अधिकारियों का मतगणना प्रशिक्षण रविवार 6 दिसम्बर को राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने एक आदेश जारी कर मतगणना पर्यवेक्षकों, गणन सहायकों के रूप में नियुक्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं रिटर्निग अधिकारीध् सहायक रिटर्निग अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण देने हेतु जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है। दक्ष प्रशिक्षकों को आदेशित किया गया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर मतगणना पर्यवेक्षकों, गणन सहायकों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...