शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त

 पंचायतीराज आम चुनाव-2020

बाडमेर, 20 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने समस्त चरणों की पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
प्रथम चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति चौहटन में जोन संख्या 1 से 4 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम, जोन संख्या 5 से 8 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन भवानी सिंह, पंचायत समिति धनाऊ में जोन संख्या 9 से 11 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु विवेक व्यास, जोन संख्या 12 से 13 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई, पंचायत समिति रामसर में जोन संख्या 14 से 16 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर प्रभजोतसिंह गिल, जोन संख्या 17 से 18 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट रामसर रामकरण रैगर, पंचायत समिति गडरारोड में जोन संख्या 19 से 21 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 22 से 24 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट शिव महावीरसिंह जोधा एवं पंचायत समिति फागलिया में जोन संख्या 25 से 26 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी तथा जोन संख्या 27 से 28 के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सुरेन्द्रसिंह मीणा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
द्वितीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति आडेल में जोन संख्या 29 से 30 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना भागीरथराम, जोन संख्या 31 से 32 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट बायतु धनाराम गोदारा, पंचायत समिति पांयला कला में जोन संख्या 33 व 35 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट सिणधरी ममता लहुवा, जोन संख्या 34 व 36 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर प्रभजोतंिसह गिल, पंचायत समिति धोरीमन्ना में जोन संख्या 37 से 40 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 41 से 45 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी, पंचायत समिति गुड़ामालानी में जोन संख्या 46 से 48 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 49 से 51 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी सुनिल कुमार कटेवा, पंचायत समिति सेड़वा में जोन संख्या 52 से 54 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा सुनील कुमार चौहान तथा जोन संख्या 55 से 56 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन भवानीसिंह को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
तृतीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बतायाा कि तृतीय चरण के अर्न्तगत पंचायत समिति शिव में जोन संख्या 57 से 60 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 61 से 63 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, पंचायत समिति बाड़मेर में जोन संख्या 64 से 67 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर रोहित चौहान, जोन संख्या 68 से 72 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा सुनील कुमार चौहान, जोन संख्या 73 से 77 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन भवानीसिंह, पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में जोन संख्या 78 से 82 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाड़मेर के.के. गोयल, जोन संख्या 83 से 87 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 88 से 91 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी सुनील कुमार कटेवा, पंचायत समिति सिणधरी में जोन संख्या 92 व 95 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम, जोन संख्या 93 से 94 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिणधरी ममता लहुवा, जोन संख्या 96 से 97 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट गुड़ामालानी सुनील कुमार कटेवा, पंचायत समिति बायतु में जोन संख्या 98 से 102 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास एवं जोन संख्या 102 से 106 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बायतु धनाराम गोदारा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
चतुर्थ चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति गिड़ा के जोन संख्या 107 से 111 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास, जोन संख्या 112 से 115 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट गिड़ा नारायणलाल सुथार, पंचायत समिति समदड़ी में जोन संख्या 116 से 118 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी राकेश कुमार जैन, जोन संख्या 119 से 123 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, पंचायत समिति पाटोदी में जोन संख्या 124 से 125 व 128 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा नरेश सोनी, जोन संख्या 126 से 127 व 129 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बायतु धनाराम गोदारा, पंचायत समिति कल्याणपुर में जोन संख्या 130 से 133 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाड़मेर के.के. गोयल, जोन संख्या 134 से 137 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गड़रारोड़ राकेश कुमार न्योल, पंचायत समिति बालोतरा में जोन संख्या 138 से 140 व 146 से 147 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 141 से 145 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा सुरेन्द्र कुमार, पंचायत समिति सिवाना में जोन संख्या 148 से 152 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना कुसुमलता चौहान एवं जोन संख्या 153 से 157 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एरिया मजिस्ट्रेट्स के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने उक्त एरिया मजिस्ट्रेट्स को द्वितीय प्रशिक्षण के लिए मतदान दल रवानगी के दिन प्रातः 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में उपस्थित होने तथा प्रशिक्षण पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित कर उनकी रवानगी एवं आवंटित मुख्यालय पर पहुंच सुनिश्चित करते हुए स्वयं भी अपने मुख्यालय पर पहुंचना सुचिश्चित करेंगे। उन्होने मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही चुनाव संबंधी समस्त कार्य समाप्ति पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट की रवानगी एवं राजकीय महाविद्यालय में पहंुच सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की पंचायत समितियों का ओवर ऑल सुपरविजन करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...